NationalTop News

साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के एनएसजी कमांडों की तैनाती

अयोध्या। पीएम मोदी आज 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए पीएम मोदी साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

रामजन्मभूमि से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत कॉलेज के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। भूमि पूजन से एक दिन पहले ही इस कॉलेज की ओर आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

आजादी के बाद मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो इस पद पर रहते हुए रामलला के दरबार में होंगे। उनसे पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी और खुद नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं कर पाए।

पूरे अयोध्या के अलावा मंदिर स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी है। जानकारी के मुताबिक एनएसजी कमांडो समेत 4000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। कम से कम 75 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सोमवार रात से ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH