यूपी के रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया गांव में एटीएस के पहुँचने से हड़कंप मच गया। एटीएस ने गांव के दो युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है। वहीं गांव के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मामला मंगलवार की सुबह का है जब एटीएस की टीम अचानक से अकोढ़िया गांव पहुँच गई। गाँव में एटीएस के पहुँचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों में घुस गए। एटीएस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर उनके घर की छानबीन की। लेकिन घर के अंदर कोई अवैध सामान नहीं मिला। बाद में एटीएस दोनों युवकों को साथ लेकर लखनऊ लौट गई। बता दें कि इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बता पाने से इंकार कर रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकी गतिविधियों में शामिल कुंडा के एक युवक को एटीएस ने पकड़ा था। पूछताछ में युवक ने दोनों युवकों पर उसकी मदद करने की बात बताई है। इसके बाद एटीएस ने दोनों को हिरासत में लिया है।