Top NewsUttar Pradesh

यूपी में 2025 में 2739 एनकाउंटर, 48 अपराधी ढेर; 2017 से अब तक 16 हजार से ज्यादा मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने राज्य में अपराध और पुलिस कार्रवाई को लेकर अहम आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि साल 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही, 2017 से अब तक के एनकाउंटर का पूरा ब्यौरा भी सामने रखा गया है।

2025 में सबसे ज्यादा एनकाउंटर

डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साल 2025 में उत्तर प्रदेश में कुल 2739 पुलिस मुठभेड़ हुईं। इन एनकाउंटरों में 48 अपराधी मारे गए, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, 3153 अपराधी पुलिस कार्रवाई में घायल हुए हैं। डीजीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस सालभर पूरी तरह सक्रिय रही।

2017 से अब तक का आंकड़ा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 16,284 एनकाउंटर हुए हैं। इन मुठभेड़ों के दौरान 266 अपराधियों को मार गिराया गया, जबकि 10,990 बदमाश घायल हुए हैं। डीजीपी ने बताया कि राज्य में अपराध पर नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है।

माफिया की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई

डीजीपी राजीव कृष्ण ने यह भी जानकारी दी कि यूपी पुलिस ने माफिया और संगठित अपराध से जुड़े लोगों की करीब 4137 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्रवाई की है। इनमें संपत्तियों को जब्त करना और अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करना शामिल है।इसके साथ ही, धार्मिक स्थलों पर लगे 1,17,145 लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं, जबकि 1,85,468 लाउडस्पीकरों की आवाज तय मानकों के अनुसार कम कराई गई है। डीजीपी ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश पुलिस कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लगातार प्रयासरत है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH