Regional

त्रिपुरा विधानसभा में टीएमसी विधायक ने किया हंगामा

विधानसभाओं, संसद, शीतकालीन सत्र, टीएमसी, मेस लेकर

विधानसभाओं, संसद, शीतकालीन सत्र, टीएमसी, मेस लेकर

सिम्बल ऑफ अथॉरिटी लेकर भागे विधायक

अगरतला : वैसे तो संसद और विधानसभाओं में नेता हंगामा करते नजर आते हैं लेकिन आज त्रिपुरा विधानसभा में एक अलग तरह का नजारा देखने को मिला।  विधानसभा में कार्यवाही के दौरान टीएमसी के एक विधायक स्पीकर की मेस लेकर सदन से बाहर भाग गए वहां मौजूद स्‍टाफ ने उन्‍हें जैसे-तैसे पकड़ा और माइक वपास लिया।

इसको लेकर शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन त्रिपुरा विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस घटना के बाद स्पीकर ने सदन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि त्रिपुरा विधानसभा में सिम्बल ऑफ अथॉरिटी यानी मेस (छड़ी) लेकर कोई भागा हो। असेम्बली से मेस ले जाने की घटना 5 बार हो चुकी है।

=>
=>
loading...