Entertainment

मराठी सिनेमा का प्रचार करेंगे आमिर खान

 

  आमिर खान, मराठी, दंगल,
Amir khan

मुंबई| अभिनेता आमिर खान ने मराठी सिनेमा का प्रचार करने के लिए मराठी फिल्म ‘ति साध्या काय करते’ के ट्रेलर को बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ के साथ जोड़ने का फैसला किया है। वह मराठी सिनेमा को बढ़ावा देना चाहते हैं। आमिर के प्रवक्ता ने कहा, “आमिर मराठी सिनेमा का प्रचार करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, इसलिए वह अपने सहयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक कदम आगे बढ़े हैं।”

आमिर ने नई मराठी फिल्मों ‘नटसम्राट’, ‘नटरंग’, ‘कोर्ट’ और ‘सैराट’ की तारीफ की थी और इन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की थी।

शुक्रवार को ‘दंगल’ को प्रदर्शित करने वाले महाराष्ट्र के सिनेमाघर ट्रेलर को दिखाएंगे। सूत्र ने बताया कि आमिर सभी सिनेमाघरों को ट्रेलर दिखाने के लिए नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में इसे दिखाए जाने के संबंध में अपनी टीम को निर्देश दिए हैं। ‘ति साध्या काय करते’ का निर्देशन सतीश राजवाड़े ने किया है।

=>
=>
loading...