City NewsTop NewsUttar Pradesh

युवक ने धार्मिक नारा लगाकर गोरखनाथ मंदिर में की घुसने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों पर किया धारदार हथियार से हमला

लखनऊ। रविवार देर रात गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स ने पीएस के सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मंदिर में घुसते वक्त आरोपी शख्स धार्मिक नारे भी लगा रहा था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए हमलावर के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस का टिकट बरामद हुआ है। घटना के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ‘अल्लाहु अकबर’ का धार्मिक नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की। गोरखपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने कहा, “आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो पीएसी सिपाही घायल हो गए। वह गेट के पास एक पीएसी पोस्ट पर गया और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।”

उन्होंने कहा कि हमले में घायल हुए आरोपी को भी सिपाहियों ने पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल सिपाही गोपाल कुमार गौर और अनिल पासवान को गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH