Regional

मध्य प्रदेश में चल रहा मामा का बुलडोजर, जबलपुर और शिवपुरी में ढहाए गए माफियाओं के अवैध कब्जे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान भी अपराधियों और माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। अब जबलपुर और शिवपुरी में प्रशासन का बुलडोजर चला और अवैध कब्जे हटाए गए।

जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा रविवार की शाम को रांझी तहसील के ग्राम गुरैयाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी करीब एक लाख 15 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई है।

बताया गया है कि अब्दुल रज्जाक ने होटल पसरीचा के बाजू में रास्ते की भूमि पर कंटीले तार लगा कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। कंटीले तारों की बाड़ बनाकर अवैध कब्जा किए हुए था।

रांझी तहसीलदार श्याम नन्दन चंदेले ने बताया कि अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया आम रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 12-ए को सालीबाड़ा गौर से जोड़ता है। इसी तरह शिवपुरी जिले में भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH