Top NewsUttar Pradesh

गोरखनाथ मंदिर हमला: ATS की टीम पहुंची गोरखपुर, NIA और IB भी जांच में लगी

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले की जांच एटीएस करेगी। एटीएस की टीम गोरखपुर पहुंच गई है। एटीएस ने घटनास्थल का जायजा लिया गया है। इसके अलावा इस हमले की जांच के लिए एनआईए और आईबी भी लगी है।

बता दें कि रविवार देर रात एक शख्स ने धार्मिक नारा लगाकर मंदिर में घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने धारदार हथियार से दो सुरक्षाकर्मियों को घायल भी कर दिया था। हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हमलावार का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। वह सिविल लाइंस में गोरखपुर के रहने वाले मुनीर अहमद का बेटा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी (महंत) हैं और यहां उनका निजी आवास है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की। गोरखपुर जोन के एडिशनल डीजी अखिल कुमार ने कहा, आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो कांस्टेबल घायल हो गए। एडीजी ने कहा कि घटना में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH