नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया। सूर्यकुमार यादव t20 रैंकिगं में बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके 780 रेटिंग अंक हो गए हैं।
सूर्यकुमार को यह फायदा मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेलने का बाद मिला। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को टी20 रैंकिंग में लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है। पिछले महीने टॉप पर काबिज रहे बाबर अब एक स्थान नीचे खिसकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके फिलहाल 771 रेटिंक हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस वक्त शीर्ष पर हैं, जिनके 825 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (792 रेटिंग अंक) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।