नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे जहां आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी खाने के ऑर्डर लेने से मना कर दिया है। जोमैटो पर शनिवार को लोगों ने खाना ऑर्डर करने की कोशिश की तो उन्हें निराशा हाथ लगी। जोमैटो पर खाना ऑर्डर पर लोगों को एक मैसेज दिख रहा है जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
खाना ऑर्डर पर जोमैटो की तरफ से मैसेज दिख रहा है, ‘हम फिलहाल ऑनलाइन ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जल्द वापसी करेंगे।’ दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करने वालों की बड़ी तादाद है। इस पॉपुलर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का देश भर में लगभग 500 मिलियन का ऑर्डर वॉल्यूम है और यह संख्या 2026 तक 1.6 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है।
शुक्रवार को Zomato के शेयर 3.95 फीसदी टूटकर 60.80 रुपये पर क्लोज हुए थे। पिछले एक महीने में इसके शेयर में 24.57 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल इस साल में अब तक Zomato के शेयर में 57 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।