मास्को। रूस के इज़ेव्स्क शहर के एक स्कूल में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गोलीबारी में पांच बच्चों समेत 14 लोग मारे गए हैं और 21 लोग घायल हैं। फायरिंग के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया।
दरअसल, सोमवार सुबह रूस के स्कूल नंबर 88 में एक हमलावर घुस आया, जहां लगभग 1000 छात्र और 80 शिक्षक मौजूद थे । परिसर में घुसते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें स्कूली बच्चों समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने स्कूल से छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने स्कूल की चौथी मंजिल के कमरा नंबर 403 में खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
वहीं कुछ अधिकारीयों का कहना है कि आरोपी हमलावर ने नाजी स्वस्तिक पहन रखा था। उसी के साथ उसने एक ब्लैक टॉप और बालाक्लाव भी पहना हुआ था। आरोपी का शव बरामद कर लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल हमले के मकसद का पता नहीं चल पाया है। खबरें ये भी आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमलावर के पास दो हथियार थे।