National

दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी मुंबई से गिरफ्तार

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रियाज भाटी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। रियाज भाटी को रंगदारी के एक मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

रियाज भाटी मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भाटी रंगदारी के मामले में वांछित है। अधिकारियों ने कहा कि भाटी ने मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी (उर्फ सलीम फ्रूट) – छोटा शकील के एक करीबी रिश्तेदार के साथ मिलकर वर्सोवा के एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने पीड़ित से 30 लाख रुपये मूल्य की एक कार और 7.5 लाख रुपये नकद भी वसूले।

दाऊद इब्राहिम का करीबी छोटा शकील और उसके रिश्तेदार सलीम फ्रूट का भी नाम एफआईआर में है। सलीम फ्रूट को इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने डी कंपनी सिंडिकेट के खिलाफ एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH