हरदोई। उप्र के हरदोई जनपद में रिटायर्ड दलित होमगार्ड और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक दंपति गांव घर में अकेले ही रहते थे और उनके बेटा-बहू दिल्ली में काम करते हैं। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। वहीं, घर में लूट जैसी जैसी वारदात के भी कोई भी संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस के लिए मामले को सुलझाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई।
ग्रामीणों को यह घटना की जानकारी उस समय हुई। जब मृतक संतराम के घर पर पड़ोसियों को कोई हलचल नहीं देखी। फिर पड़ोसियों ने उनके घर पर झांककर देखा तो पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना कि दोनों की हत्या देर रात हुई। परिवार के लोगों ने फिलहाल किसी भी तरह की दुश्मनी से इनकार किया है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट में घटनास्थल हत्यारों के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की और दिल्ली रह रहे मृतक के बेटे और बहू को इसकी जानकारी दी।
मामले पर उप्र के हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि बुजुर्ग पति-पत्नी की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच की जा रही जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक के बेटे ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। कॉल डिटेल्स के खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी