Entertainment

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण बने सैफ अली खान के लुक से फैंस हुए नाराज, जमकर कर रहे ट्रोल

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, कृति सेनन और प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी को रिलीज़ होगी। ओम राउत की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पूरी तरह से इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड है।

इस फिल्म को लोग बॉयकट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में ‘आदिपुरुष’ का टीज़र रिलीज़ किया गया हैं जिसमें राम बने सुपरस्टार प्रभास और कृति को सीता के रोल में फैंस पसंद कर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान इस फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन फैंस उनको इस रोल में देख कर निराश हो गए हैं।

टीजर देख कर लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म में सैफ, रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि ये फिल्म रामायण का अपमान है। वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उनके हेयर स्टाइल पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ लाख बुराइयाँ थी रावण में लेकिन कभी ऐसा हेयर स्टाइल नहीं रखी।’ इसके साथ ही ट्रोलर्स ने फिल्म के VFX की बुराई करते हुए कहा, ‘रामायण कम और ड्रैकुला फिल्म ज्यादा लग रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH