लखनऊ। यूपी के मछलीशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रामलीला में शिव का किरदार निभा रहे एक शख्स की स्टेज पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
राम प्रसाद उर्फ चब्बन पांडे पिछले छह वर्षों से भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे। प्रसाद की मृत्यु के बाद रामलीला रोक दी गई।
घटना सोमवार को बेलसिन गांव में हुई जब आरती की जा रही थी, उसी वक्त राम प्रसाद को अटैक आया और उन्होंने छाती पकड़ी फिर गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाय गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
=>
=>
loading...