लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा करवा चौथ के मौके पर 13 मेहंदी सेंटर खोले गए हैं जहां पर हिंदू बहू-बेटियां आकर अपने हाथों में हिंदू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी। विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने बताया कि हमारा हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है करवा चौथ। इस पर हमेशा से विधर्मी लोग हिंदू बहन बेटियों को मेहंदी लगाते थे और वह बहुत बड़ा कारण लव जिहाद का बनता था। इसलिए अगर बहू-बेटियों के हाथ में मुस्लिम युवकों ने मेंहदी लगाई तो हम उन्हें सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार बजरंग दल ने पहला प्रयास किया है कि हमारी ही बच्चियां मेहंदी लगाए और हमारा पैसा हमारे ही समाज में रहे। इससे इन विधर्मीयों की आर्थिक रूप में कमर टूटेगी और हमारी बच्चियों का जो धर्म परिवर्तन और पलायन हो रहा है उससे निजात मिलेगी। ललित माहेश्वरी ने कि इसमें हमने अपने बच्चों को एप्रोच किया कि तुम ही मेहंदी लगाने आओ तो बच्चियां आ रही हैं। समाज की महिलाओं से भी कहा है कि वह मेहंदी लगवाने आए। यहां बहुत बड़ी संख्या में मेहंदी लगाने के लिए बच्चियां आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है इससे पूरा समाज चिंतित है इसलिए बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद ने इसकी पहल की है जिसका हमें समाज से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और हम समाज से भी यही अपेक्षा करते हैं कि वह इसमें हमें पूरा सहयोग दें।
ललित माहेश्वरी ने बताया कि पूरे शहर में 13 सेंटर बनाए गए है जहां हिन्दू महिलाएं और बच्चियां मेहंदी लगाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा बजरंग दल के 8 लोगों की एक टीम मार्केट में घूम रही है। यदि असामाजिक तत्वों को मेहंदी लगाते हुए पकड़ा गया तो उसे पकड़कर उसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी।