City NewsUttar Pradesh

रायबरेली: स्कूल बस में छुपा बैठा था विशाल अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

लखनऊ। रायबरेली में स्कूल बस के इंजन में एक अजगर फंस गया, जिसे कड़ी मशक़्क़त के बाद वन विभाग की टीम ने बाहर निकाला। अजगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस में एक अजगर घुस गया, जिससे स्कूल के बस चालकों में हड़कंप मच गया। रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल की सभी बड़े खड़ी थी. स्कूल की एक बस पास के एक गांव के पास खड़ी थी.

ग्रामीणों ने बस में विशाल अजगर को चढ़ते हुए देखा। अजगर बस में घुसकर सीट के नीचे बैठ गया। मामले की सूचना स्कूल के प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओ सिटी बंदना सिंह मौके पर पहुंची, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर विभाग से टीम को बुलवाया. फिर वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बादअजगर पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH