नई दिल्ली/गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक युवती के साथ की गई दरिंदगी ने दिल्ली के निर्भया केस की याद दिला दी है। गाजियाबाद में भाई के घर जन्मदिन पार्टी मनाने आई 38 वर्षीय युवती के साथ पांच लोगों ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी।
दिल्ली लौटने के क्रम में युवती को अगवा कर पांच लोगों ने दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में राड डाले जाने की बात कही जा रही है। सभी आरोपित पीड़िता के जानने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें दो सगे भाई हैं।
पीड़िता से हैवानियत के बाद आरोपितों ने उसे बोरी में भरकर नंदग्राम इलाके के आश्रम रोड पर फेंक दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही मामले से खुलासा हो सकेगा।
निर्भया जैसा केस, प्राइवेट पार्ट में डाला रोड
गाजियाबाद सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर को पीड़िता अपने भाई के घर नंदग्राम आई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई ने रात 9.30 बजे पीड़िता को आटो में बैठाया था। इसके बाद वापस दिल्ली लौटने के दौरान पीड़िता के जानने वाले 5 लोगों ने युवती को स्कॉर्पियो कार में अगवा कर लिया।
फिर पांचों ने न केवल युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि उसके प्राइवेट में राड भी डाल दिया। उसके बाद पांचों आरोपितों ने युवती को जमकर पीटा। दो दिन बाद आरोपितों ने पीड़िता को बोरे में भरकर उसी जगह फेंका जहां वह आटो में बैठी थी। इसके बाद सभी फरार हो गए। पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाई के जन्मदिन पर गाजियाबाद आई थी पीड़िता
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपितों के साथ पीड़िता के परिजनों का कोई पुराना प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। पीड़ित युवती के भाई की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने पांच में से चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि पांचवें की तलाश जारी है।
आरोपितों की पहचान दिल्ली दुर्गापुरी के शाहरुख, शाहरुख के भाई जावेद, ओरंगजेब, जहीर उर्फ ढोला व दीनू के तौर पर हुई है। सभी आरोपित दुर्गापुरी के ही रहने वाले हैं।
पीड़िता के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के आश्रम रोड का है। पीड़िता के भाई ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अबतक 4 आरोपितों को हिरासत में लिया है। एक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
इस पूरे मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बुधवार को बताया कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापिस आ रही थी जब उसे 5 लोग जबरन गाड़ी में उठा ले गए। आरोपितों ने 2 दिन तक युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके गुप्तांगों में राड घुसाई। इस मामले को लेकर SSP गाजियाबाद को नोटिस इश्यू किया है।