लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में एक रिटायर्ड आईजी के घर में आग लग गई। इससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं पत्नी और बेटा झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डीसीपी नॉर्थ जोन अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने पुलिस को सेवानिवृत्त आईजी दिनेश चंद्र पांडे के सेक्टर-18 इंदिरानगर आवास में आग लगने की सूचना दी।दमकल की पांच गाड़ियों को आनन फानन में मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आईजी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके बेटे और पत्नी झुलस गए हैं और उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
=>
=>
loading...