नई दिल्ली। चीन में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है जिसमें वहां कई शहरों में पाबंदियां लगानी पड़ी हैं। प्रतिबंध कड़े होने की वजह से लाखों लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा रहा है।
चीन में गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस के 1000 से अधिक ने मामला सामने आए। लगातार तीसरा दिन रहा जब देशभर में एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए। बता दें कि इस साल की शुरुआत में शंघाई में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ ऐसी बढ़ोतरी देकख को मिली थी। जिसके बाद सरकार को शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ा था।
चीन कोरोना वायरस केसलोड के मामले दुनिया के बाकी देशों की तुलना में काफी कम थे, लेकिन इस साल ओमिक्रॉन वैरिएट के खिलाफ अधिक सख्ती बरतने के उपायों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों को प्रभावित किया है। इकोनॉमिक आउटपुट के लिहाज से चीन का चौथा सबसे बड़ा शहर और ग्वांगडोंग की प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू ने गुरुवार को प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया। ग्वांगझो में सड़कों और गली-मोहल्लों को सील कर दिया गया है। लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।