InternationalNational

मोरबी हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुःख, कहा- इस मुश्किल घड़ी में हम भारतीय लोगों के साथ खड़े

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे पर दुःख जताया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट लिखा, “इस मुश्किल घड़ी में हम भारतीय लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करते रहेंगे।”

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी त्रासदी पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, “हमारे दिल उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और उन सभी को प्रभावित किया।”

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुजरात में मोरबी त्रासदी पर संवेदना व्यक्त की। एक बयान में उन्होंने कहा कि गुजरात में पुल ढहने की दुखद घटना पर मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH