इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के लिए अच्छी खबर आई है। डॉक्टरों ने उनकी सफल सर्जरी कर उनके पैर से गोली निकाल ली है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर हमले के बाद भी पार्टी ने अपने विरोध मार्च को अब भी जारी रखा है। अन्य नेता इस मार्च में भाग ले रहे हैं। गुजरांवाला से लांग मार्च फिर से शुरू हो रहा है। इससे पूरे पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है।
उधर इमरान पर हमले के ख़िलाफ़ उनकी पार्टी PTI के समर्थक पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि
इमरान अभी अस्पताल में भर्ती हैं। लाहौर के अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ है। उनके पैर में दो गोली लगी थी, जिसे निकाले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अब खतरे से बाहर बताया है। अब दोबारा इमरान की पार्टी PTI का लॉन्ग मार्च शुरू होने से ज्यादा हंगामा होने के आसार हैं। इससे पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
इमरान पर हमले की जांच मामले में एक और बड़ा डेवलपमेंट हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप के बाद अब यह जांच आतंकवाद विरोधी विभाग को सौंपी गई है। हमलावर ने 9MM की पिस्टल से गोली मारी थी। उसके पास से दो मैगजीन भी बरामद की गई है। साथ ही जांच टीम को घटनास्थल से 11 खाली कारतूस मिले हैं। उधर इमरान पर फायरिंग के बाद पाकिस्तान प्रांत के पंजाब के सीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। गुजरांवाला में कई सीनियर पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। पंजाब के सीएम परवेज इलाही ने ये जांच करने को कहा है कि आखिर हमलावर का पुलिस के सामने दिया गया बयान कैसे लीक हो गया।