रांची। झारखंड के रांची से एक दुर्लभ से दुर्लभतम मामला सामने आया है। यहां के निजी अस्पताल में भर्ती 27 साल की बच्ची के पेट में से ऑपरेशन के दौरान 8 भ्रूण निकाले गए। बच्ची के पेट में सूजन और दर्द होने की शिकायत पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था । डॉक्टर इस दुर्लभ मामले को अजूबा मान रहे हैं।
बच्ची रामगढ़ की रहने वाली है । बताया जा रहा है कि उसका जन्म 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था और वह केवल 27 दिन की है। जन्म के बाद से ही उसके पेट में सूजन रहती थी। कुछ ही दिन बाद उसके पेट में दर्द होना शुरू हो गया । जिसके बाद परिजनों ने नवजात को अस्पताल में दिखाने का फैसला लिया। डॉक्टरों को पहले सीटी स्कैन रिपोर्ट देखने पर पेट में ट्यूमर होने का अंदेशा लगा। जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 नवंबर को नवजात का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान बच्ची के आहारनली ट्यूमर से जुड़े आठ भ्रूण निकाले गए । ये देखने पर डॉक्टर भी चकित रह गए।
रांची के प्रसिद्ध पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. मोहम्मद इमरान का कहना है कि बच्ची के पेट से एक-एक कर आठ भ्रूण निकलना आश्चर्यजनक है। उन्होंने जानकारी दी कि ट्यूमर को हटाते समय पहले सिर जैसा भ्रूण निकाला गया, फिर उसके बाद सात भ्रूणों की एक श्रृंखला थी। सभी भ्रूण को हटा दिया गया है। ऑपरेशन के बाद पानी और दूध दिए जाने पर बच्ची की तबीयत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई हैबच्ची के लिए भविष्य में भी कोई जटिलता नहीं दिख रही है बच्ची एक सामान्य जीवन जी सकती है लेकिन वे अंतराल पर उसकी जांच करते रहेंगे।
‘जर्नल ऑफ नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन’ के मुताबिक इस स्थिति को ‘फीटस इन फेटू’ (एफआईएफ) कहा जाता है। एफआईएफ के मामलों में कहीं भी पेट में आठ भ्रूण मिलने की बात अभी तक सामने नहीं आई थी। यह दुर्लभ स्थिति 10 लाख बच्चों में से किसी एक की होती है। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजेश सिंह ने भी मामले पर कहा कि किसी डॉक्टर के कैरियर या जीवनकाल में शायद ही कभी ऐसे मामले सामने आते हैं। उनका कहना है दुर्लभ मामला होने की वजह से वे इसे अंतरराष्ट्रीय जर्नल में पब्लिश करने की तैयारी कर रहे हैं।