City NewsUttar Pradesh

आधी रात सड़क पर बर्थडे मना फैलाई गंदगी, फिर इंस्पेक्टर ने ऐसे सिखाया सबक

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे का एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के सड़क पर केक साफ़ करते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि 3-4 युवक बर्थडे सेलिब्रिटी करने के लिए 1090 चौराहे पर पहुंचे। इन लोगों ने केक काटकर जमकर जश्न मनाया। इसके बाद केक को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। जिसे देखकर गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी वहां पहुंचे।

इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटा और कहा कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। घर बना रखे हो। इसके बाद इंस्पेक्टर ने युवकों से सड़क को साफ करने के लिए कहा। युवकों ने भी गलती मानते हुए सड़क को साफ किया। सुधीर अवस्थी ने युवकों को हिदायत दी और कहा दोबारा कभी ऐसा किसी चौराहे पर ऐसा मत करना।

हालांकि ऐसा कई शहरो में देखा गया हैं की लोग बर्थडे सेलिब्रेट करने आधी रात को रोड पर निकलते है और केक इधर उधर फेकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH