नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। फिलहाल किसी के मौत की खबर नहीं आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
दरअसल हंदवाड़ा के वातायिन इलाके में एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर का उसपर से नियंत्रण हट गया। जिसके बाद वो पलट गई।
इस दौरान बस सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों की पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
=>
=>
loading...