City NewsRegional

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर फटा देसी बम, तीन की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कांथी में टीएमसी नेता के घर पर हुए देसी बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घटना पूर्व मिदनापुर जिले के ब्लॉक-2 भगवानपुर के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नरयाबिला गांव में हुई।

मृतकों की पहचान राजकुमार मन्ना,उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायन के रूप में हुई है। राजकुमार मन्ना इलाके के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते थे। इसके अलावा धमाके में दो लोग घायल हुए हैं। पश्चिम मिदनापुर के एक अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक गांव में तृणमूल नेता के घर में बम बनाए जा रहे थे। बम बांधने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक तेज आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट की चपेट में आने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। एक की मौत अस्पताल में ले जाते हो गई। बताया जा रहा है कि कांथी में अभिषेक की सभा को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में पहले से ही तनाव चल रहा है। पश्चिम बंगाल में अगले साल मई में पंचायत चुनाव होने हैं। उससे पहले इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH