नई दिल्ली। अगर आप एंड्राइड यूजर हैं और ट्विटर पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8 डॉलर देने होंगे। वहीं आईफोन यूजर्स के लिए ये राशि 11 डालर की होगी। ट्विटर ने कहा, “हम सोमवार को एट- ट्विटरब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं – वेब पर 8डॉलर/माह या आईओएस पर 11डॉलर/महीने के लिए सब्स्क्राइब करें, ताकि सब्सक्राइबर-ओनली सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके, जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है।”
सब्सक्राइब करने वालों को संपादित ट्वीट, 1080पी वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एक नीला चेकमार्क (उनके खाते की समीक्षा के बाद) मिलेगा। कंपनी ने कहा, “हम व्यवसायों के लिए “आधिकारिक” गोल्ड लेबल के साथ बदलना शुरू कर देंगे, और बाद में सप्ताह में सरकार और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क होगा।”
ट्विटर ने कहा, “सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदलने में सक्षम होंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे अस्थायी रूप से ब्लू चेकमार्क खो देंगे, जब तक कि उनके अकाउंट की दोबारा समीक्षा नहीं हो जाती।”