मेरठ। पूरे उत्तर भारत को ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है। घना कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इस बीच यूपी के छह जिलों में डीएम ने सर्दी को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी है।
बरेली, अलीगढ और पीलीभीत में 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। मेरठ में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि सुबह के वक्त जबरदस्त घना कोहरा होने की वजह से स्कूल वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत होती है। साथ ही साथ तेज ठंड में भी बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ता है। लगातार पारा नीचे गिर रहा है। वहीं घना कोहरा के चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहा है।