Top NewsUttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी वाराणसी में फार्मा सेक्टर के राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने के बाद पहले नमो घाट पहुंचे। वहां से नाव के जरिए गंगा उसपार निर्मित टेंट सिटी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री नाव के जरिये ही सीधे विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पहुंचे, जहां से उन्होंने पैदल मुख्य मंदिर तक पहुंचकर भगवान विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया। वहीं इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंबकेश्वर ऑडिटोरियम में आयोजित नौ दिवसीय रामायण महा यज्ञम् में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए।

गंगा द्वार पर मुख्यमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH