National

गुजरात में बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की गोली मारकर हत्या

वापी। गुजरात में वलसाड़ जिला बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शैलेष पटेल आज सुबह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से मंदिर गए थे। पत्नी मंदिर में दर्शन करने गई थी और बीजेपी नेता बाहर गाड़ी में बैठे थे, इस दौरान किसी ने उन्हें गोली मार दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि शैलेष पटेल वापी के कोचरवा गांव के रहने वाले थे। आज सुबह अज्ञात लोगों ने उन्हें पहले गोली मारकर फिर फरार हो गए। हमलावरों ने शैलेष पटेल को तीन गोली, जिससे बीजेपी उपाध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वापी जिले और राता तालुका की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राता पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी नजर आ रहे हैं। पुलिस तालुका के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है,

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH