RegionalUttar Pradesh

अभी तक ऐसी कोई गोली नहीं बनी जो मेरे सीने को चीर सके: चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर। भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी कोई गोली ऐसी नहीं बनी जो चंद्रशेखर आजाद के सीने को चीर सके। चंद्रशेखर ने कहा कि जो जख्म मुझे मिला है, वह तो मैं सह लूंगा, लेकिन जो जख्म उत्तर प्रदेश को सरकार की कानून व्यवस्था ने दिया उसे कैसे सहेंगे?

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने सहारनपुर में कहा कि 11 सेकंड में मुझ पर चार गोली मारी गईं। फिर सामने से एक और फायर किया गया। आजाद ने कहा कि लाखों मां-बहनों के आशीर्वाद की वजह से मेरी जान बची है। मैं खुद यह जानना चाहता हूं कि आखिर कौन मेरी जान लेना चाहता है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक शब्द मेरी घटना पर नहीं बोला, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है?

चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं यूपी में सरकार से कहना चाहता हूं कि क्या अब गोली से जवाब दिया जाएगा। अगर मुख्यमंत्री से सत्ता नहीं संभल रही तो इस्तीफा देना चाहिए। ये लोकतंत्र की भाषा नहीं है, सरकार को लोकतंत्र में आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए। बहन जी के साथ हो सकता है कि सामने से उनकी कोई मजबूरी रही हो जो उन्होंने मुझे लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन वह हमसे प्यार करती हैं, क्या पता उन्हें बहुत तकलीफ हो मुझ पर गोली चलने की।

चन्द्रशेखर आजाद ने सहारनपुर में कहा कि 3 जुलाई को मेरे कार्यकर्ताओं ने महापंचायत बुलाई है लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि उन्हें रोकूं। लेकिन मुझ पर किए हमले से उन्हें बहुत तकलीफ पहुंची है। कल मैं भरतपुर जाऊंगा और लोगों को दिखाऊंगा कि मेरा हौसला टूटा नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH