Top NewsUttar Pradesh

महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव में 17 महिला अभ्यर्थियों का चयन

लखनऊ। युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने हेतु योगी सरकार लगातार प्रयत्न का रही है। इसी क्रम में गुरुवार को लखनऊ में महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 17 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में सीखो एवं कमाओ योजना (एनएपीएस) के तहत 2 अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए टाटा मोटर्स लि. लखनऊ के द्वारा महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम ए खां ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में कुल 54 महिला अभ्यर्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 17 महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया गया। सभी चयनित अभार्थियों के लिए 13605 रुपए प्रतिमाह वेतन एवं कैन्टीन फ्री, ट्रासपोर्ट फ्री, इन्श्योरेन्स 7 लाख, मेडिकल क्लेम 1 लाख, 3 सेट यूनीफाॅर्म प्रतिवर्ष, जूते, पीपीई किट एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित छूट्टियां तथा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH