Top NewsUttar Pradesh

महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिला 3 करोड़ कैश, जूलरी और प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज भी बरामद

लखनऊ। महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ पहुंची। यहां सीबीआई ने जब उनका सीलबंद कमरा खोला तो भौंचक्की रह गई। सीबीआई को उनके कमरे से सीबीआई को 3 करोड़ का कैश, जूलरी और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। सामान बरामद करने की पूरी कार्रवाई की सीबीआई टीम ने वीडियोग्राफी भी की।

कमरा महंत बलबीर गिरि की याचिका पर खोला गया था, जिन्होंने अदालत से मांग की थी कि मठ के अंदर की सारी संपत्ति और नकदी का मामले से कोई संबंध नहीं है, इसलिए इसे वापस किया जाना चाहिए। कोर्ट ने आदेश पारित किया था जिसके बाद सीबीआई की टीम ने एसीएम अभिनव कनौजिया, एसीएम गणेश कुमार और पुलिस सर्कल अधिकारी राजेश यादव की उपस्थिति में एक बैंक अधिकारी के साथ कैश और जूलरी निकाले और इसे मठ अधिकारियों को सौंप दिया।

पिछले साल 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष 62 वर्षीय महंत नरेंद्र गिरि श्री मठ बाघंबरी मठ में मृत पाए गए थे। इसके बाद, राज्य सरकार ने महंत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई को 24 सितंबर को महंत के शिष्य आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का मामला सौंपा गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH