गुड़गांव। दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक बिल्डर परियोजना स्थल पर कुछ लोगों ने 3 सुरक्षाकर्मियों पर कुल्हाड़ियों और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। घटना गुड़गांव के सेक्टर 106 में शनिवार सुबह 1:30 की बताई जा रही है। लालगंज के मूल निवासी गार्ड गिरधारी लाल के मुताबिक वह उस समय गार्ड सुगंध, एक अन्य व्यक्ति और प्रबंधक राजेश के साथ बिल्डर परियोजना स्थल पर ड्यूटी पर था। भारी बारिश के कारण, वे गेट पर स्थित एक बूथ के अंदर आ गए। तभी लगभग 1 बजे करीब आठ लोग दो कारों से आए और उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।
गार्ड गिरधारी लाल के मुताबिक हमलावरों ने पहले उन पर लाल मिर्च पाउडर फेंका और फिर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने केबिन में तोड़फोड़ की और गार्डों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। हमले में 3 गार्ड घायल हो गए जिनमें से दो अभी अस्पताल में एडमिट है। सुनने में ये भी आया है कि आरोपियों ने अपना चेहरा ढका हुआ था और उनकी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था।
गार्ड गिरधारी लाल ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 148 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 427 (नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फ़िलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सोमवार को राजेंद्र पार्क थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा है कि वे तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द अपनी गिरफ्त में ले लेंगे।