Regional

महिला टीचर के ऊपर से गुजरे मालगाड़ी के 30 डिब्बे , पटरी के बीच लेटकर बचाई जान

गया: बिहार के गया जिले के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक  शिक्षिका के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, फिर भी वह सुरक्षित बच गई । टनकुप्पा पंचायत की बादिलगिहा गांव स्थित मिडिल स्कूल की शिक्षिका विनीता कुमारी (35) अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए शुक्रवार की दोपहर टनकुप्पा स्टेशन पहुंची।

मालगाड़ी के नीचे घुसकर पटरी पार कर रही थी

आसनसोल वाराणसी पैसेंजर पकड़ने स्टेशन आई शिक्षक अप लाइन के लूप में खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पटरी पार कर रही थी कि मालगाड़ी चल पड़ी। शिक्षक   पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार जाने लगीं। इसी दौरान बिना किसी सूचना के मालगाड़ी खुल गई। ट्रेन खुलने के वक्त चक्के से ब्रेक छूटने पर झटका लगता है। उसी झटके से शिक्षक चोट खाकर पटरी के बीच चिल्लाते हुए गिर गईं।

शिक्षक ने उस वक्त सूझबूझ से काम लिया और रेल पटरी के बीच में चुपचाप पड़ी रहीं। मालगाड़ी के 30 डिब्बे गुजर गए। इसी बीच लोग ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाते रहे। जब ट्रेन महिला के ऊपर से निकल गई तब जाकर कुछ समय के लिए ट्रेन रुकी । ट्रेन के 30 डिब्बे महिला शिक्षक के ऊपर से निकल गए।

लोगों ने घायल महिला शिक्षक के पास मिले फोन से स्वजन को घटना की जानकारी दी। कुछ समय बाद शिक्षक के स्वजन अस्पताल पहुंचे और महिला को घर ले गए। पीएचसी चिकित्सक ने बताया महिला खतरे के बाहर है।

REPORTER – SURAJ AWASTHI

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH