InternationalTop NewsVideo

पाकिस्तान ने कबूला सच, कहा- बालाकोट में मारे गए थे 300 आतंकी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक को अब पाकिस्तान ने भी कबूल कर लिया है। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने कहा है की भारत की एयर स्ट्राइक में 300 के करीब आतंकी मारे गए थे। अब तक पाकिस्तान भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को नकारता रहा है। पाकिस्तान का कहना था कि भारत के विमान उसकी सीमा में आए तो थे लेकिन कुछ पेड़ गिराकर वापस चले गए थे। अब हिलाली के इस बयान पर पाकिस्तान क्या प्रतिक्रिया देता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

आगा हिलाली ने कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया और इसमें कम से कम 300 आतंकी मारे गए। हमारा लक्ष्य उनसे अलग था। हमने उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारे द्वारा उठाया गया कदम पूरी तरह वैध था, क्योंकि वे सेना के आदमी थे। हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे हम सिर्फ उसका जवाब देंगे।

बता दें कि आगा हिलाली वही शख्स है जो भारत और पाकिस्तान से जुड़े रक्षा मुद्दों पर बहस के लिए टीवी शो पर आते रहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH