Top NewsUttar Pradesh

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 : सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 का सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में शेष 57 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इसी बीच देश के कई बड़े दिग्गज नाम वोट डालने पहुंचे हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डालने के बाद कहा कि 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। इसलिए, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान सीएम योगी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना की आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग भोग में लिप्त हैं, अनाचार-दुराचार में लिप्त हैं वे लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते. आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन चाहिए. भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों के प्रति निष्ठा का भाव चाहिए।

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्जापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा। 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार एनडीए की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।”

गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत मतदान किया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकलें और मतदान करें।”उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में वोट डाला। राजभर ने भी मतदाताओं से घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उसका इस्तेमाल करें।”

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH