NationalTop News

542 लोकसभा सीटों का ‘पोल ऑफ पोल्स’: NDA को 365, I.N.D.I.A. को 145 सीटें

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का अंतिम व सातवां चरण भी आज यानी 01 जून को संपन्न हो चुका है। सातवें चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान हुआ. इसके साथ ही देश में 19 अप्रैल से जारी लोकसभा चुनाव भी खत्म हो गया। चुनाव खत्म होने के बाद अब देशवासियों को लोकसभा चुनाव 2024 जनादेश से जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन जनादेश 2024 से यह लगभग-लगभग क्लियर हो गया है कि देश में एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

अगर एबीपी न्यूज़- सी वोटर द्वारा किए गए एग्जिट पोल पर नजर डाली जाए, तो पता चलता है कि BJP और उसके नेतृत्व वाला NDA गठबंधन 353 से लेकर 383 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटों का अनुमान बताया गया है। वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए, तो इस एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इंडिया गठबंधन का खाता खुल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में एनडीए को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH