NationalTop News

बीजेपी के इस कैंडिडेट ने बनाया महारिकार्ड, 10 लाख से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक ने भी 233 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक इंदौर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने देश में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।

ये अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी वोटों की मार्जिन मानी जा रही है। इस चुनाव में मध्य प्रदेश के इंदौर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को कुल 12,26,751 वोट मिले, तो वहीं इस सीट पर एक और रिकॉर्ड बना। इसी सीट पर लोगों ने नोटा बटन को भी खूब दबाया, जो अब तक के इतिहास में नहीं हुआ था। यहां 2,18,674 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

वहीं, मध्य प्रदेश के ही विदिशा सीट पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 8,21,408 वोटों के बड़े अंतर से अपने विपक्षी को हराया है। मंदसौर में सुधीर गुप्ता ने 5,00,655 वोटों के मार्जिन से अपने विपक्षियों को पटखनी दी है। भोपाल की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अलोक शर्मा ने 5,01,499 वोटों के बड़े अंतर से हराया। खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा ने 5,41,229 वोटों के अंतर से अपने विपक्षी को हराया। वहीं, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी 5,40,929 से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है।

इसके अलावा, अन्य उम्मीदवारों ने भी बड़े-बड़े मार्जिन से अपने प्रतिद्वंदियों को हराया है। यूपी के गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा 5,59,472, आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम सीट से टीडीपी के प्रत्याशी श्रीभारत मैथुकुमली ने 5,04,247, पश्चिम बंगाल के डॉयमंड हॉर्बर सीट से टीएमसी प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी ने 7,10,930 वोट और गुजरात के गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 7,44,716 वोटों से अपने प्रत्याशियों को पटखनी दी है। अमित शाह को इस चुनाव में कुल 10,10,972 वोट मिले।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH