City NewsRegional

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए हाजीपुर के DPO ओमप्रकाश ने कहा, “इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। जिसके कारण 8 लोगों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को सुल्तानपुर गांव के इंडस्ट्रियल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। हाजीपुर-सदर के उपमंडलीय अधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया, “यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को उस समय हुई, जब कांवड़िये जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे।” उन्होंने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH