नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने भारत पहुंची है। ये मैच अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान टीम आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेली हैं। ये इसका पहला मैच होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना हैं। हालांकि अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी राशिद खान इस टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने टेस्ट से एक साल का ब्रेक लिया हुआ है।
अफगानिस्तान टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहीदी के कंधो पर डाली हैं। 28 अगस्त से अफगानिस्तान टीम शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने उतरेगी।