मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बेहद अजीज पालतू डॉग फज की मौत हो गई है। अनन्या ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने पालतू कुत्ते के निधन की सूचना फैंस के साथ साझा की है और बताया है कि पालतू कुत्ता उनके साथ बीते 16 वर्षों से साथ रह रहा था।
अनन्या पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका पालतू डॉग फज अब इस दुनिया में नहीं रहा। अभिनेत्री ने लिखा है, ‘अलविदा फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल का जीवन तुम्हारे साथ खुशियों भरा रहा। हर दिन तुम्हारी याद आएगी’
एक्ट्रेस अनन्या की दोस्त शनाया कपूर ने उनकी पोस्ट पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा: लव यू। वहीं, भावना, ईशा गुप्ता और महीप कपूर ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर किए।
अनन्या पांडे के पालतू डॉग फज को उनके घर साल 2008 में लाया गया था। अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना की बेटी हैं। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और इसे नोकिया स्टूडियो तथा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था।