NationalRegional

मंदिर के प्रसाद में एनिमल फैट मिलने से भड़के पवन कल्याण, सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन की मांग की

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद में मिलावट आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण भड़क गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन की मांग कर दी है।

क्या है पूरा मामला

मंदिर के प्रसाद में एनिमल फैट (मछली का तेल, सूअर मांस का फैट और बीफ फैट) मिलाने की बात सामने आई है। इस खबर के आते ही देशभर में हिन्दू वर्ग के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लड्डू बनाने में मछली के तेल और दूसरे एनिमल फैट का इस्तेमाल किए जाने का आरोप चंद्रबाबा नायडू ने लगाया था। उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी सरकार बनने पर इसकी जांच कराई जाएगी।

क्या बोले पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने पूरे विवाद पर कहा कि तिरुपति बालाजी के प्रसाद में एनिमल फैट (मछली का तेल, सूअर मांस का फैट और बीफ फैट) मिलाए जाने के मामले से हम सभी परेशान हैं। पवन कल्याण ने कहा कि तत्कालीन सरकार की ओर से गठित तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे। हमारी सरकार हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन, यह मामला मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश डालता है।’

पवन कल्याण ने लिखा कि ‘अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए। सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर एक बहस होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए एक साथ आना चाहिए।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH