लखनऊ। आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर हो रहे बवाल के चलते अब कई मंदिरों ने बाहर का प्रसाद चढ़ाने से मना कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य महंत दिव्यागिरी ने बाहरी प्रसाद पर बैन लगा दिया है। महंत ने कहा कि अगर आपको कुछ चढ़ाना है तो मेवा चढ़ा दें क्योंकि मेवा में किसी भी तरह का मिलावट नहीं होती है।
महंत दिव्यागिरि ने आगे कहा कि जैसा अभी हमने देखा कि देश के इतने बड़े और प्रसिद्ध मंदिर में प्रसाद के अंदर मिलावट हो सकती है तो हमारे मंदिर में भी ऐसा हो सकता है इसलिए हम बाजार में बाहर से बने प्रासादों का बहिष्कार करेंगे।
महंत देव्यागिरि ने जारी किया नोटिस
मनकामेश्वर मन्दिर, लखनऊ की पीठाधीश्वर महंत दिव्यागिरी ने इस बारे में नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है- “विशेष सूचना, मन्दिर में भोग हेतु अपने द्वारा बनाया गया प्रसाद/सूखे मेवे ही गर्भगृह में चढ़ाएं। बाजार से लाए गये प्रसाद तिरुपति बालाजी आन्ध्र की घटना के कारण प्रतिबन्धित किया जा रहा है।