बिहार/पटना। प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज की धमाकेदार लॉन्चिंग करने जा रहे हैं. दोपहर दो बजे से पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया है. औपचारिक रूप से आज वो इसका एलान करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी से जुड़े लोग बिहार के कोने-कोने से इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से पैदल चलते हुए अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. आज के कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जाएगी. पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं. पदयात्रा के साथ चौपाल और सभाएं कर चुके हैं.
एक करोड़ सदस्यों के साथ बनाई जा रही पार्टी
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का गठन किया जा रहा है. मुख्य मंच पर 4 हजार लोगों और पार्टी के हर जिले के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच के आगे 40 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी सामने आई है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मी समेत करीब 10 देशों से मेहमान बुलाए गए हैं. कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों में स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिसपर कार्यक्रम को लोग दूर से भी देख सकते हैं. 5-6 बड़े-बड़े जेनरेटर लगाए गए हैं ताकि कार्यक्रम में बिजली को लेकर बाधा उत्पन्न ना हो.