InternationalTop News

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दुर्गा पंडाल पर फेका गया पेट्रोल बम

ढाका। भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहार के दौरान यहां हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, राजधानी ढाका में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. यह घटना पुराने ढाका के टाटी बाजार इलाके की बताई जा रही है.पंडाल की सिक्योरिटी में लगे लोगों ने जब बम फेंकने वाले शख्स को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ अन्य लोग सामने आए और उन्होंने 5 लोगों पर चाकू से हमला किया।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदू नामक एक्स अकाउंट पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते दिखाया गया है। शेयर की गई जानकारी के अनुसार टाटी बाजार के पूजा मंडप में यह ब्लास्ट किया गया है।

हमला अचानक हुआ और हमलावर, जो इस्लामी कट्टरपंथी बताए जा रहे हैं, मौके से फरार हो गए। बांग्लादेश पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH