NationalTop News

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने बेटे के दफ्तर के बाहर घटना को दिया अंजाम

मुंबई।।महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी नेता की हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. यह घटना दशहरा की रात को हुई है. घटना की सूचना के बाद देश भर में उनके जानने वालों में दुख की लहर है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में अपनी अलग पहचान बनायी थी.

घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया है.  सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे.

एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई. बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

बांद्रा ईस्ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई गईं. पटाखें की अवाज की आड़ में उनपर फायरिंग हुई है और गोली उनके पेट में लगी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH