घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे.
एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई. बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
बांद्रा ईस्ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई गईं. पटाखें की अवाज की आड़ में उनपर फायरिंग हुई है और गोली उनके पेट में लगी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी.