NationalRegionalTop News

पप्पू यादव की लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती, कहा- कानून इजाजत दे 24 घंटों में इसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूं

पटना। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और कहा कि अगर कानून से इजाजत मिले तो वह इस गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।

पप्पू यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, “यह देश है या हिजड़ों की फौज… एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”

इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो आमलोगों का क्या होगा?

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH