City NewsRegional

तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली। तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिये दी गई है। इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना और मास्टरमाइंड जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ED की टीम ने अरेस्ट किया था। होटलों में बम की खबर होने से लोग बहुत पैनिक हो गए। फिलहाल होटलों की तलाशी ली जा रही है।

इलाके में हाई अलर्ट जारी

सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। होटल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने इन धमकियों के बाद सुरक्षा जांच और बम स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

पिछले कुछ समय से बम धमकियों के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें हवाई अड्डों, स्कूलों, कॉलेजों, और अब होटलों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हैं, ताकि असलियत का पता लगाया जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH