NationalTop News

लॉरेंस बिश्नोई को अपना प्रेरणास्त्रोत्र मानने वाला लड़का गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फोटो और रील करता था पोस्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना प्रेरणास्त्रोत्र मानने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह सोशल मीडिया पर लॉरेंस से जुड़ी फोटो और वीडियो को अपलोड किया करता था।

सोशल मीडिया पर नामी गैंगेस्टर्स की रील, फोटो और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। तमाम लोग इस तरह की पोस्ट करते हैं और गैंगेस्टर्स को हीरो की तरह पेश करते हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया पर अपनी फॉलोइंग बढ़ाने और दबदबा कायम करने के लिए ऐसा करते हैं।

अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। क्रिश्चनगंज थाना प्रभारी अरविंद चरण ने बताया कि ठाणे के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और अन्य स्टाफ को सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टर्स को फॉलो करने वाले युवक की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए वैशाली नगर निवासी दीपक उर्फ दीपसा को गिरफ्तार किया है

जांच में ये भी पता लगा कि दीपक, लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करता है और इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित फोटो और वीडियो डालता है। वह ऐसा करके उसके दोस्तों में अपना रुतबा बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा जांच में ये भी पता लगा है कि वह छोटी-बड़ी वारदातों को भी अंजाम देता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH